मुंबई : आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में अमिताभ बच्चन के लिए गायक मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म 2008 में आई फिल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल है. 71 वर्षीय बच्चन ने ट्विटर पर मीका की आवाज की तारीफ की.
उन्होंने ट्वीट किया कि मीका सिंह, जो अनेक सफल गानों को आवाज दे चुके हैं, उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में मेरे लिए आवाज दी है. उनकी आवाज हमेशा अलग और बेहतर रही है. उधर अमरीक सिंह उर्फ मीका ने कहा कि इतने बड़े अभिनेता से तारीफ के शब्द सुनना उनके लिए बहुत मायने रखता है. मीका ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी, ‘‘ओएमजी (ओह माय गॉड), बच्चन साहब का बहुत बहुत शुक्रिया. महान अभिनेता और महान गायक बिग बी से तारीफ के शब्द सुनना. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’’