बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और उनके फैंस के लिए खुश खबर है कि संजू बाबा की पत्नी मान्यता दत्त को मुंबई ग्लोबल हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. मान्यता को एक ट्यूमर था, लेकिन जांच में उसके होने की वजह कैंसर नहीं निकली. उन्हें आराम करने और पोषक खाना खाने की हिदायत दी गई है.
चूंकि वे काफी कमजोर हो गई हैं इसलिए उन्हें साप्ताहिक चैकअप के लिए मेरे पास आना होगा. संजय दत्त पूरे वक्त उनके साथ रहे और अपनी पत्नी व बच्चों का वे ही ध्यान रख रहे हैं.’
डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से बेडरेस्ट बोला है. गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2013 को संजय दत्त को एक महीने के पैरोल पर जेल से बाहर आने का मौका मिला था. संजय दत्त ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी थी कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त गंभीर बीमारी से ग्रसित है, ऐसे में संजय दत्त का उनके साथ रहना काफी जरूरी है. लेकिन पैरोल की मंजूरी के एक दिन पहले ही मान्यता दत्त एक फिल्मी पार्टी में बेहद बिंदास अंदाज में देखी गयी थीं.
जिसके बाद से संजय दत्त के पैरोल का विरोध हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने संजय दत्त को ही सही माना और उन्हें एक महीने की मंजूरी दे दी. लेकिन मान्यता की बीमारी की वजह से 21 जनवरी को संजय दत्त ने फिर से अपने पैरोल को आगे बढ़ाने को कहा था जिसे प्रशासन ने मानते हुए उन्हें 20 फरवरी तक की पैरोल और दे दी थी.