मुम्बई : अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा क्राइम थ्रीलर ‘गुंडे’ का हिस्सा बनकर खुश हैं जिसमें वह रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं.वर्ष 1970 के दशक के बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है. यह दो ऐसे लड़कों की कहानी है जो कोयला लुटेरे बन जाते हैं और एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अभी तुरत गुंडे की पहली कॉपी देखी. मुझे उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण संभव बनाया. शाबास, अली अब्बास जफर.’’ बत्तीस वर्षीय अभिनेत्री अली अब्बास जफर की इस फिल्म में ग्लैमरस कैबरा डांसर की भूमिका में है. यह फिल्म साथ ही बंगाली में भी रिलीज होगी और उसमें गाने भी बंगाली होंगे. गाने बप्पी लाहिरी ने तैयार किए हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.