मुंबई : करीना कपूर खान का कहना है कि वह सिर्फ ‘‘मित्रता’’ के आधार पर मिली पटकथाओं पर ध्यान नही देंगी वह सिर्फ ‘‘अच्छी पटकथा’’ को ही चुनेंगीं.करीना का कहना है, ‘‘मेरे लिए 2014 खुश और संतुष्ट रहने, पति के साथ समय गुजारने और दोस्तों की फिल्मों में काम करने से मना करने वाला होने वाला है. यह सब मैंने अतीत में कभी नहीं किया.’’हाल ही में करीना ने कहा था कि वह अच्छी पटकथाओं का इंतजार कर रही हैं और सबसे महत्वपूर्ण ‘‘खराब’’ फिल्मों को ना कहना सीख रही हैं.
वह जल्दी ही ‘सिंघम 2’ में नजर आने वाली हैं.