बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में दीपिका ने तस्वीर इंस्टग्राम पर शेयर की है जिसमें वे काफी इंटेंस सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं. उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर विन डीजल भी हैं.
इस तस्वीर में दोनों की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है. फिल्म शुरूआत से ही चर्चा में रही है. दीपिका इससे पहले भी कई सेट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी है. फिल्म में दीपिका का एक्शन अवतार भी दर्शकों को देखने को मिलेगा. आपको बता दें दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है.
विन डीजल ने इस तस्वीर का कैप्शन ‘डेस्टिनी’ लिखा है. दीपिका इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में उनकी जिम की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे कड़ी ट्रेनिंग लेती नजर आई थी.