मुंबई: ‘राम-लीला’ फिल्म के अपने सह अभिनेता रणवीर सिंह से रोमांस की अटकलों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज कहा, ‘‘मैं सिंगल हूं.’’ दीपिका पांच जनवरी को 28 साल की हो गयीं. उन्होंने अपना जन्मदिन रणवीर के साथ मनाया और यह कथित जोड़ी इस दिन न्यूयार्क में देखी गयी.
हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने रणवीर के साथ अपने रिश्ते की अटकलें खारिज की थीं. इस बार वह इस सवाल से बचती नजर आईं और उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
स्टारडस्ट कवर लांच पर कल रात यहां संवाददाताओं से दीपिका ने कहा, ‘‘मैं आमिर के साथ फिल्म करना चाहूंगी. फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा. ऐसा कुछ है नहीं. ’’दीपिका पहले ही शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रणबीर कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है. लेकिन वह कुछ और अभिनेताओं के साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं.