12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका ने कहा,‘मैं सिंगल हूं’

मुंबई: ‘राम-लीला’ फिल्म के अपने सह अभिनेता रणवीर सिंह से रोमांस की अटकलों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज कहा, ‘‘मैं सिंगल हूं.’’ दीपिका पांच जनवरी को 28 साल की हो गयीं. उन्होंने अपना जन्मदिन रणवीर के साथ मनाया और यह कथित जोड़ी इस दिन न्यूयार्क में देखी गयी. हाल ही में एक साक्षात्कार […]

मुंबई: ‘राम-लीला’ फिल्म के अपने सह अभिनेता रणवीर सिंह से रोमांस की अटकलों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज कहा, ‘‘मैं सिंगल हूं.’’ दीपिका पांच जनवरी को 28 साल की हो गयीं. उन्होंने अपना जन्मदिन रणवीर के साथ मनाया और यह कथित जोड़ी इस दिन न्यूयार्क में देखी गयी.

हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने रणवीर के साथ अपने रिश्ते की अटकलें खारिज की थीं. इस बार वह इस सवाल से बचती नजर आईं और उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.कल रात यहां स्टारडस्ट कवर के लॉच के अवसर पर जब दीपिका ने रणवीर के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब करने में टालमटोल की तो उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि वह सिंगल हैं, तो उन्होंने कहा,‘‘हां..हां.. आप (अब तो) खुश हैं न.’’ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आमिर खान के साथ फिल्म करने की खबर का खंडन किया है. फिल्मोद्योग में ऐसी अफवाहें हैं कि दीपिका एक फिल्म में आमिर के साथ अभिनय करेंगी. उस फिल्म का निर्माण एक्सेल इंटरनटेनमेंट कर रहा है.

स्टारडस्ट कवर लांच पर कल रात यहां संवाददाताओं से दीपिका ने कहा, ‘‘मैं आमिर के साथ फिल्म करना चाहूंगी. फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा. ऐसा कुछ है नहीं. ’’दीपिका पहले ही शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रणबीर कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है. लेकिन वह कुछ और अभिनेताओं के साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमिर खान, सलमान खान और रितिक रौशन के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं. मैं अपने सह कलाकारों की सूची में कुछ और नाम जोड़ना चाहती हूं. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें