एचआइएल :23 फरवरी को होनेवाले फाइनल में मौजूद रहेंगे बॉलीवुड के बादशाह
रांची : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जॉन अब्राहम हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के मैचों के दौरान रांची आ सकते हैं. सूत्रों की मानें, तो किंग खान एचआइएल के फाइनल में रांची में मौजूद रहेंगे. वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आयेंगे. जॉन अब्राहम दिल्ली वेवराइडर्स के को-ऑनर और ब्रांड अंबेसडर हैं. जॉन अब्राहम के 25 जनवरी को रांची पहुंचने की खबर है. उनकी टीम दिल्ली वेवराइडर्स रांची में 27 जनवरी को मेजबान राइनोज के खिलाफ मैच खेलेगी. वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 23 फरवरी को रांची में होनेवाले एचआइएल के फाइनल के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का हौसला बढ़ाते दिखेंगे.
बरियातू हॉकी सेंटर जायेंगे शाहरुख
किंग खान अपने रांची प्रवास के दौरान बरियातू हॉकी सेंटर भी जायेंगे. वह सेंटर में प्रशिक्षु खिलाड़ियों से मिलेंगे और सेंटर में उनके रहन-सहन की जानकारी लेंगे. दरअसल शाहरुख खान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद पर बननेवाली फिल्म में लीड रोल निभानेवाले हैं. इस फिल्म के लिए वह हॉकी खिलाड़ियों की दिनचर्या की जानकारी लेने के लिए बरियातू हॉकी सेंटर जायेंगे. शाहरुख खान कॉलेज स्तर पर हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं और इससे पहले उन्होंने हॉकी कोच पर बनी फिल्म चक दे इंडिया.. में कोच की भूमिका निभायी थी.
रांची राइनोज में दो नये खिलाड़ी शामिल
रांची : राइनोज की टीम में दो नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में ऑस्ट्रेलिया फगरुस कवाना और न्यूजीलैंड के निक विल्सन के चोटिल होने के कारण स्पेन के दो खिलाड़ियों मार्क सैलेस और एडुअर्ड आबरेस को टीम में शामिल किया गया है. टीम की फ्रेंचाइजी ने दोनों खिलाड़ियों को 17500 यूएस डॉलर में खरीदा है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड के बैरी मिडलटन को शामिल किया गया है. इसके लिए फ्रेंचाइजी उन्हें 53000 यूएस डॉलर दे रही है. राइनोज की टीम 20 जनवरी को देर रात में रांची पहुंचेगी. इससे ठीक पहले हॉकी लीजेंड स्वर्गीय लेस्ली क्लाउडियस को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम कोलकाता में एक प्रदर्शनी मैच खेलेगी और मैच के बाद जेट फ्लाइट से रांची रवाना होगी. ओलिंपियन लेस्ली क्लाउडियस का 20 दिसंबर 2012 को निधन हो गया था. उन्होंने चार ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.