इन दिनों बॉलीवुड में लिव इन रिलेशनशिप का चलन ज्यादा है. सुशांत सिंह-अंकिता लोखंडे, सोहा-कुनाल के बाद एक और कपल है जो लिव इन में रहकर खुश है. अभिनेता अभय देओल और अभिनेत्री प्रीति देसाई इन दिनों लिव इन रिलेशनशिप में हैं.
अभय देओल ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान वनइंडिया के साथ बातचीत करते हुए ये बात क्लीयर की कि वन बाय टू में पहली बार प्रीती के साथ शूटिंग करने के दौरान उन्हें काफी सपोर्ट महसूस हुआ. प्रीती और अभय दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं. अभय और प्रीती दोनों का मानना है कि दोनों बिना शादी के भी एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और जब उन्हें शादी करनी होगी तो वो लोग कर लेंगे. लेकि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है.
जहां एक प्रीती ने शादी की बात पर कहा कि अभी वो लोग शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं वहीं अभय देओल ने ये कहकर चौंका दिया कि प्रीती के साथ तो उनकी शादी काफी समय पहले ही हो चुकी है. फिर हंसते हुए अभय ने कहा कि जनमों पहले ही प्रीती के साथ वो शादी कर चुके हैं. और अब तो हो सकता है कि अगले जनम में तलाक भी हो जाए. तो कुल मिलाकर अभय अपनी और प्रीती की शादी की बात पर तो मुकर गये और बड़ी ही खूबसूरती के साथ उन्होंने ये कह दिया कि प्रीती के साथ अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
वैसे भी दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और दोनों साथ में बहुत खुश हैं. अभय देओल की बतौर निर्माता वन बाय टू पहली फिल्म है. पहले तो अभय फिल्म में एक्टिंग करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन जब उन्हें फिल्म की राइटर देविका ने कहा कि वो ही वन बाय टू के हीरो का किरदार अच्छी तरह से निभा सकते हैं तो अभय ने तुरंत ही हां कर दी. अभय ने ये भी कहा कि वो ये फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते थे क्योंकि मीडिया में लोगों की सोच बहुत छोटी है. अगर अपनी ही निर्माण की गयी फिल्म में काम करो तो लोग कहेंगे कि खुद ही फिल्म बनाकर उसमें एक्टिंग कर रहा है.