बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के ब्रेकअप के बाद फैंस उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. दोनों इनदिनों आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों एकदूसरे के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन रिश्ते में नहीं बल्कि डांस में.
यह वीडियो रणबीर और कैटरीना के फैन क्लब ने शेयर किये हैं. दोनों इनदिनों मोरक्को में फिल्म की शूटिेंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू से बाधित होती रही है. पहले कैटरीना ‘फितूर’ की शूटिंग कर रही थी. बिजी शेड्यूल के कारण शूटिंग रूकी. इसके बाद रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप के कारण भी शूटिंग की तारीख को आगे बढाया गया.
Video – A closer look of Katrina Kaif & Ranbir Kapoor's adorable #JaggaJasoos dance routine! pic.twitter.com/uEKad0Tmyi
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) May 12, 2016
https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/730893060066971648
फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं. हाल ही में खबरें ऐसी भी आ रही थी कि रणबीर ने कैटरीना को किस करने से मना कर दिया जिसके कारण अनुराग को इस गाने की शूटिंग में कई बदलाव करने पड़े. शूटिंग के दौरान भी दोनों ने सेट पर भी एकदूसरे से दूरी बनाये रखी, जिसकी वजह दोनों का ब्रेकअप बताया जा रहा है.
साल की शुरूआत से ही रणबीर-कैटरीना ब्रेकअप को लेकर सुर्खियां में बने हुए हैं.