बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और किसिंग किंग इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म शातिर के लिए इन दिनों डांस की स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. जाने माने निर्देशक कुणाल देशमुख इमरान हाशमी को लेकर शातिर नामक एक फिल्म बना रहे हैं और वह चाहते हैं कि फिल्म में इमरान की इंट्री एक स्पेशल सांग के जरिए की जाए. कुणाल चाहते हैं कि इमरान पर फिल्माये गए डांस के स्टेपस उनकी पर्सनालिटी से मेल खाएं.
इमरान पर फिल्माये जाने वाले गाने का नृत्य निर्देशन राजू खान करने वाले हैं. कुणाल देशमुख ने बताया कि मैं इमरान और राजू के साथ जन्नत 2 में काम कर चुका हूं. हम इमरान की सिग्नेचर स्टाइल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान पर फिल्माया जाने वाला गाना स्पेशल डांस नंबर होगा. इमरान इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इस गाने के जरिए दर्शक इमरान को नए अवतार में देखेंगे. इमरान हाशमी ने कहा कि जब कुणाल ने मुझसे इस गाने के बारे में बात की तो मुझे झिझक महसूस हो रही थी और मैं इसे नहीं करना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझे राजी कर लिया. मैंने इसके पहले कभी डांस नंबर नहीं किया है.