मुंबई : अभिनेता विवेक ओबराय यहां मुंबई में 18 जनवरी को इंडिया किड्स फैशन वीक के दूसरे संस्करण में असाध्य रोग से पीडि़त बच्चों के साथ रैंप पर उतरने वाले हैं.फिल्म कृष 3 में बुरे व्यक्ति का किरदार निभाने के बाद विवेक इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एक अच्छे उद्देश्य के लिए अपने नन्हेंचहेतों के साथ नजर आयेंगे.
37 वर्षीय अभिनेता रैंप पर जाने माने डिजाइनर कीर्ति राठौर की पोशाक में नजर आयेंगे. रैंप पर विवेक के साथ चलने वाले बच्चे चार से 14 साल की उम्र के होंगे जो असाध्य रोग से पीडि़त हैं.इंडिया किड्स फैशन वीक 18 से 19 जनवरी तक चलेगा. यह कार्यक्रम इवेंट कैपिटल और क्राफ्टवर्ल्ड का संयुक्त प्रयास है.