रांचीः रोमांस किंग शाहरूख खान की सड़क दुर्घटना में मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैली हुई है. खबर यहां तक फैली है कि शाहरुख की कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें उनकी मृत्यू हो गयी. फेसबुक पर इस अफवाह को फैलाया गया और धीरे धीरे ये खबर गर्म हो गई.शाहरुख ने इन खबरों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवायी है. उन्होंने कहा, मीडिया इस तरह की खबरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश ना करे.
गौरतलब है कि शाहरुख के मौत की खबर से उनके प्रशंसक काफी निराश हो गये थे.बाजीगर, दीवाना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, दिल तो पागल है, जब तक है जान, रब ने बना दी जोड़ी, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों से शाहरुख ने करोड़ो दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है. सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी शाहरूख के करोड़ो चाहने वाले इस अफवाह से परेशान है. एक विदेशी साइट पर तो इस अफवाह ने खबर का रूप ले लिया. इसके अलावा मीडियामास और रेडिफमेल के साइट पर भी इन खबरो ने अपना स्थान बना लिया था. गौरतलब है कि सोशल साइट पर इस तरह के खबरें जंगल में आग की तरह फैल जाती है. पिछले दिनों अभिनेता कादर खान, दिलीप कुमार की मौत की भी अफवाह फैलाई गई थी.