टीवी क्वीन कही जाने वाली निर्माता निर्देशक एकता कपूर और रोमांटिक फिल्मों में नये रंग भरने वाले करण जौहर इन दिनों काफी करीब आ गए हैं. खबर है कि दोनों डेटिंग भी कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती एक नया मोड ले रही है. यही नहीं दोनों ने एक बार कहा भी था कि उन्हें एक दूसरे से शादी करने में भी कोई ऐतराज नहीं है. बॉलीवुड में इस बात की जमकर चर्चा हो रही है कि करण और एकता के बीच खिचड़ी पक रही है.
दोनों की कई बातों में समानता भी दिखाई देती है. दोनों सफल प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और अपने अपने क्षेत्र में काफी चर्चित भी हैं. हालांकि करण जौहर ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. करण ने कहा कि, शादी की बातें सिर्फ मजाक में बोली गई थीं. करण ने कहा कि जिस तरह से सलमान ने उनके चैट शो पर विर्जिनटी की बात कही थी, ठीक उसी तरह से एकता या उन्होंने शादी की ऐसी ही किसी बात पर मजाक कर डाला होगा. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एकता कपूर जिस तरह से टीवी और फिल्मी दुनिया दोनों संभालती हैं, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.