अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर का फर्स्टलुक रिलीज हो गया है. रॉकस्टार लुक और लंबे बालों के साथ शाहिद ने अपने फैंस को हैरान कर दिया है. फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में पंजाब में फैले ड्रग्स को लेकर बुनी गई एक कहानी है.
शाहिद की बॉडी पर टैटू नजर आ रहे हैं साथ ही उनका फिजिक शानदार लग रहा है. इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘हैदर’ में अपने गंजे लुक और अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया था. शाहिद एक ऐसे रॉकस्टार का रोल प्ले कर रहे हैं जिसके तार ड्रग्स इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
वहीं करीना कपूर फिल्म में एक डॉक्टर का किरदार निभाती नजर आयेंगी. उनका किरदार गंभीर होगा और उनका लुक सादगीपूर्ण होगा. इस फिल्म के चर्चा इसलिये भी जोरों पर हैं क्योंकि करीना और शाहिद लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म में साथ नजर आनेवाले हैं.
#TommySingh #UdtaPunjab. https://t.co/xRMmK6D8ya
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 12, 2016
आलिया और शाहिद इससे पहले फिल्म ‘शानदार’ में नजर आ चुके हैं लेकिन फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में विफल साबित हुई थी.
फिल्म इसी साल 17 जून का रिलीज होनवाली है.