नयी दिल्ली: प्रख्यात फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की हाल में रिलीज सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘बुलेट राजा’ बॉक्स आफिस पर कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई और इस बारे में निर्देशक का कहना है कि उनकी खुद की छवि ही इस फिल्म के आड़े आई.
इस 46 वर्षीय निर्देशक को ‘हासिल’, ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ और इसी फिल्म के सीक्वल ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’, नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनका मानना है कि उनसे दर्शकों की अपेक्षा इसी तरह की फिल्में बनाने की है और उन्होंने ‘बुलेट राजा’ जैसी व्यावसायिक सिनेमा के उनके प्रयोग को पसंद नहीं किया.