20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशंसकों को मिलेगा ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का खास पोस्टर

मुंबई: शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों को नई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के खास पोस्टर देने की घोषणा कर उन्हें खुश कर दिया है.48 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों को इस आशय की सूचना दी है. उन्होंने उस पेज का लिंक भी ट्वीट किया है जिसपर प्रशंसक यह विशेष पोस्टर पा […]

मुंबई: शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों को नई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के खास पोस्टर देने की घोषणा कर उन्हें खुश कर दिया है.48 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों को इस आशय की सूचना दी है. उन्होंने उस पेज का लिंक भी ट्वीट किया है जिसपर प्रशंसक यह विशेष पोस्टर पा सकते हैं.

शाहरुख ने एक जनवरी को ट्वीट किया, ‘‘सभी प्रशंसक हैप्पी न्यू ईयर का शाहरुख के ऑटोग्राफ वाला विशेष पोस्टर पा सकते हैं. अभी एटदरेट आईएएमएसआरके विद एटदरेट एचएनवाई हैश एचएनवाईपोस्टर पर ट्वीट करें और अभी अपना पोस्टर पाएं.’’ उन्होंने फिर लिखा है, ‘‘आशा करता हूं कि आपको फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के पोस्टर पसंद आएंगे. इस वर्ष जो भी शुरु हो रहा है या खत्म होगा, सबकुछ आपके लिए होगी, आशा करता हूं कि यह आप सभी के लिए अच्छा हो.’’फराह खान की इस फिल्म में शाहरुख के अलाचा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, विवान शाह, सोनू सूद और जैकी श्रफ भी हैं.फिर इस वर्ष 23 अक्तूबर को रिलीज होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें