दुबई : गर्म हवा, शतरंज के खिलाड़ी, चश्मे बद्दूर और किसी से ना कहना जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता फारुक शेख का दिल का दौरा पड़ने से यहां निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. उन्होंने दुबई के अस्पताल में आज सुबह 8 बजे अंतिम सांस ली.उन्होंने 70-80 के दशक के कई हिट फिल्मों में काम किया था.
फारूख एक नजर में
फारूख का जन्म मुंबई में 25 मार्च 1948कोहुआ था. उनके पिता एक वकील थे. पिता का नाम मुस्तफा शेख और माता का नाम फ़रिदा शेख था. उनका जन्म एक ज़मिंदार परिवार में हुआ था. फारूख ने सिद्धार्थ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी.
फिल्में – चश्मेबद्दूर, उमराव जान, ये जवानी,गर्म हवा, शतरंज के खिलाड़ी, लोरी और अब इंसाफ
फारुख शेख के अचानक निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर
इस फिल्म में उनकी सह अभिनेत्री सारिका ने कहा कि जब वह उनसे आखिरी बार मिली थीं तो उनका स्वास्थ्य अच्छा दिखाई दे रहा था और उन्होंने दोबारा मिलने की योजना बनाई थी.
सारिका ने कहा, यह बहुत दुखद समाचार है. जब हम करीब 10 दिन पहले मिले थे तो उनका स्वास्थ्य अच्छा दिखाई दे रहा था. हमने हंसी मजाक किया और बातें की थी. वह बेहतरीन अभिनेता और अच्छे इंसान थे. वह वास्तव में एक भद्र पुरुष थे. उन्होंने कहा, उन्होंने खाना पसंद था. हम सभी उनके दुबई से लौटने के बाद साथ मिलकर कहीं बाहर भोजन करने की योजना बना रहे थे. उन्होंनेक्लब 60 में बेहतरीन काम किया. वह एक आयामी चरित्र था लेकिन उन्होंने उसे खूबसूरती से निभाया.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, हे भगवान, फारुख शेख नहीं रहे? एक सच्चे भद्र पुरुष, एक बेहतरीन कलाकार और एक ईमानदार इंसान का निधन हो गया. अत्यंत दु:ख की बात है. शेखर कपूर ने ट्वीट किया, ईश्वर फारुख शेख की आत्मा को शांति दे. हम आखिरी बार जब मिले थे, तो हमने राजनीति पर बात की थी. काश, हमने फिल्मों और अभिनय की बात की होती, जो हमें सबसे ज्यादा पसंद था.
अभिनेत्री से राजनेता बनी स्मृति इरानी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, भगवान फारुख शेख की आत्मा को शांति दे. वह बेहद प्रतिभावान, अत्यंत विनम्र और सज्जन व्यक्ति थे. अभिनेता बोमन ईरानी ने लिखा, फारुख शेख नहीं रहे. मैं हैरान, स्तब्ध और दुखी हूं. उनके साथ आज शूटिंग करनी थी. एक सज्जन पुरुष चला गया.
फिल्मकार महेश भट्ट ने लिखा, अलविदा फारुख भाई, आपकी मुस्कान की गर्माहट हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी. बंगाली फिल्मों के अभिनेता प्रोसेनजीन ने लिखा, वर्ष 2013 कई प्रतिभाशाली लोगों को साथ ले गया और अब जाने माने अभिनेता फारुख शेख नहीं रहे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.