मुंबई : मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन की उनकी हालिया फिल्म ‘धूम 3’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लेकर बधाई दी है. ‘धूम’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में 37 वर्षीय अभिषेक ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभायी है. 71 वर्षीय बच्चन ने टिवट्र पर लिखा है कि ‘धूम 3’ ने इस सप्ताहंत तक पूरे भारत में 107 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसने अभी तक के सभी रिकार्डों को तोड़ दिया है.
उन्होंने अभिषेक के बचपन की एक तस्वीर भी लगायी है और कहा है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं किया था कि उनका बेटा एक दिन स्टार बन जाएगा. ‘धूम 3’ 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुयी है और इसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा ने भी काम किया है.