बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की मां माहेरा हाशमी का आज निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे कैंसर से पीडित थीं और अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इमरान के चाचा जानेमाने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि की.
इमरान फिलहाल रोमानिया में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे है. खबर मिलने के बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गये. माहेरा महेश भट्ट की सिस्टर इन लॉ थीं. उन्होंने बताया,’ माहेरा का कैंसर से शुक्रवार को निधन हो गया.’
इमरान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अजहर’ और ‘राज 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि इससे पहले इमरान के बेटे अयान भी कैंसर के शिकार हो चुके है. अब अयान बिल्कुल ठीक है. इमरान ने अपने बेटे के इस दर्द को एक किताब की शक्ल दी है.