14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें:2013 में बॉलीवुड में क्‍या रहा खास

मुंबई : अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी, संजय दत्त की जेल वापसी, ईद पर शाहरुख और सलमान का गले मिलना और शाहरुख पर सेरोगेसी के जरिए होने वाले तीसरे बच्चे के लिंग परीक्षण के आरोपों के साथ इस साल भी बॉलीवुड विवादों से घिरा रहा. इस साल बॉलीवुड का सबसे बड़ा विवाद जिया की खुदकुशी […]

मुंबई : अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी, संजय दत्त की जेल वापसी, ईद पर शाहरुख और सलमान का गले मिलना और शाहरुख पर सेरोगेसी के जरिए होने वाले तीसरे बच्चे के लिंग परीक्षण के आरोपों के साथ इस साल भी बॉलीवुड विवादों से घिरा रहा. इस साल बॉलीवुड का सबसे बड़ा विवाद जिया की खुदकुशी थी. इसने पूरे फिल्म समुदाय को स्तब्ध कर दिया.

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘निशब्द’ और आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में काम करने वाली 25 वर्षीय जिया को इस साल जून में मुंबई स्थित आवास में फांसी पर लटके हुए पाया गया था. हालांकि पुलिस का कहना था कि यह मामला खुदकुशी का है लेकिन जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि यह खुदकुशी का मामला नहीं है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच हत्या के दृष्टिकोण से करने की मांग की.

पुलिस के अनुसार, जिया ने इतना बढ़ा कदम आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट के चलते उठाया था. जिया की ओर से लिखे गए 6 पेज लंबे सुसाइट नोट में सूरज के साथ संबंधों के जिक्र के चलते सूरज को जेल हुई. 20 दिन जेल में बिताने के बाद सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें