शाहरुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस बनाने के बाद निर्माता रोहित शेंट्टी सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने का सोच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान खुद भी रोहित के साथ काम करने को इच्छुक हैं. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि ये जोड़ी किस फिल्म में साथ काम करेगी.
सूत्रों की मानें, तो सलमान ने भी इस प्रॉजेक्ट में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है. क्योंकि सलमान इन दिनों अपने भाई-प्रड्यूसर सोहेल खान की फिल्म ‘जय हो’ और ‘किक’ के फाइनल कट में बिजी हैं, इसलिए अगली फिल्म साइन करने की फॉर्मैलिटी वह पुराने प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने के बाद ही करेंगे. जानकारों का यह भी मानना है कि रोहित ने साथ काम करने का फैसला काफी समय पहले ही कर लिया था, लेकिन दोनों अपने पुराने प्रॉजेक्टस से निपटने के बाद ही आगे बढ़ना चाहते हैं. रोहित इन दिनों ‘सिंघम-2’ में बिजी हैं और साथ ही तमिल फिल्म ‘सोधूकव्वम’ के रीमेक की तैयारियों में बिजी हैं. वहीं, करण भी कुछ टीवी प्रोग्राम्स के चलते इन दिनों बिजी हैं.