आने वाले लोकसभा चुनाव में अभिनेता सनी देओल यूपीए सरकार के वरिष्ठ मंत्री को चुनावों में चुनौती दे सकते हैं. अपने पिता धर्मेंद्र की तर्ज पर सनी देओल राजनीति की ओर रु ख कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने खुद राजनीति में आने की रु चि नहीं दिखायी है. सूत्रों के अनुसार, अकाली दल ने सनी देओल से राजनीति में आने की गुजारिश की है. अकाली दल चाहता है कि सनी देओल उसकी पार्टी से आने वाला लोकसभा चुनाव लड़े. अकाली दल के नेताओं ने सनी देओल के लिए सीट भी तय कर दी है. सनी देओल यूपीए सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
मनीष तिवारी पंजाब की लुधियाना सीट से सांसद हैं. हालांकि सनी देओल के राजनीति में आने की बात का उनके पिता धर्मेंद्र विरोध कर रहे हैं. धर्मेंद्र भी राजनीति में शामिल होकर उससे अलग हो चुके हैं. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं.