संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला हिट हो चुकी है. फिल्म ने 85 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा लिये हैं और इसी खुशी में रणवीर सिंह ने फिल्म की कामयाबी की खुशी में जश्न मनाया.
उन्होंने पांच सितारा होटल में पूरी फिल्म की टीम को दावत दी. खबर है कि रणवीर ने यह पार्टी दीपिका को खुश करने के लिए दी थी. रणवीर मानने लगे हैं कि दीपिका सबकी लकी चार्म है. चूंकि उनकी फिल्में लगातार हिट होरही हैं.