मुंबई : अपने टीवी शो पर आने वाले कई प्रतियोगियों को प्रेरित कर चुकी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि उनका बेटा उनके आने वाले रिएलटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता. यह शो बच्चों पर आधारित है. सोनाली ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज’ के दूसरे सीजन को भी जज करती नजर आएंगी.
सोनाली के बेटे रणवीर के शो में हिस्सा लेने के सवाल पर 40 वर्षीया सोनाली ने कहा, ‘नहीं..कभी नहीं…उसे यह शो देखना पसंद है पर वह कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहेगा.’ सोनाली के 10 साल के बेटे ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह जिंदगी में क्या बनना चाहता है और सोनाली का मानना है कि यह सही भी है.
उन्होंने कहा, ‘वह अभी जिस उम्र में है उसे सभी चीजों में रुचि है. वह कभी संगीतकार कभी अंतरिक्ष यात्री, कभी शिक्षक तो कभी क्रिकेटर बनना चाहता है. वह कहता है ‘मां मैंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है.’ मैं कहती हूं कि कुछ तय न करना ही सबसे सही है. उसके पास अपने भविष्य के लिए हर दिन एक नया विकल्प मौजूद होता है.‘
सोनाली इस शो को अभिनेता विवेक ओबरॉय और निर्देशक साजिद खान के साथ जज करती नजर आएंगी.