अब तक अपनी कई फिल्मों में अलग तरह की भूमिकाएं निभा चुकीं अभिनेत्री चित्रगंदा सिंह अब किसी फिल्म में उमराव जान का किरदार निभाना चाहती हैं. उनकी इच्छा है कि वह यह किरदार एक बार परदे पर जरूर उतारें.
उनका मानना है कि उमराव जान में काफी कुछ ऐसा है, जिसे निभाने पर दर्शक उन्हें पसंद करेंगे. अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रेखा की फैन रहीं चित्रगंदा सिंह का कहना है कि फिल्म उमराव जान में रेखा ने जिस स्तर का अभिनय किया वह किसी के लिए भी दोहराना मुमकिन न होगा.