13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर की भाभी की भूमिका में नजर आयेगी कोंकणा

कोलकाता : अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की भाभी कादंबरी देवी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कादंबरी देवी टैगोर के भाई और नाटक लेखक ज्योतिन्द्रनाथ की पत्नी थीं. वह ज्योतिन्द्रनाथ से 13 साल छोटी थीं. उन दोनों का विवाह जुलाई 1868 में हुआ था और रविन्द्रनाथ टैगोर के विवाह के […]

कोलकाता : अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की भाभी कादंबरी देवी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कादंबरी देवी टैगोर के भाई और नाटक लेखक ज्योतिन्द्रनाथ की पत्नी थीं. वह ज्योतिन्द्रनाथ से 13 साल छोटी थीं. उन दोनों का विवाह जुलाई 1868 में हुआ था और रविन्द्रनाथ टैगोर के विवाह के मात्र 4 माह बाद ही 19 अप्रैल 1884 में कादंबरी देवी ने आत्महत्या कर ली थी. वह रविन्द्रनाथ टैगोर से उम्र में थोड़ी ही बड़ी थीं और गुरुदेव की कई रचनाओं की वह प्रेरणा थीं.

कोंकणा ने बताया कादंबरी देवी, गुरुदेव के जीवन में उनका महत्व, पति ज्योतिन्द्रनाथ टैगोर तथा अन्य परिवार की महिलाओं के साथ उनका सामंजस्य.. कई कारणों से वह बांग्ला साहित्य के इतिहास के मुख्य किरदारों में से एक रही हैं. सुमन घोष के निर्देशन में कादंबरी देवी पर बन रही एक पीरियड फिल्म के सेट पर कोंकणा ने बताया कि कादंबरी का किरदार निभाना उनके लिए बहुत ही अलग अनुभव होगा. फिल्म का सेट उत्तरी कोलकाता के जोरासांको में ठाकुरबाड़ी (टैगोर के घर) के समीप बनाया गया है.

क्या कोंकणा कादम्बरी के बारे में बहुत कुछ जानती हैं. उन्होंने बताया मैंने पहले उनके बारे में पढ़ा और सुना था. लेकिन सुमन (निर्देशक सुमन घोष) से बातचीत के बाद मैंने कादंबरी देवी के बारे में और किताबें पढ़ीं तथा उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की. वह अग्रगामी सोच रखने वाली महिला थीं.

फिल्म में परमब्रज चटर्जी गुरुदेव की भूमिका निभा रहे हैं. उनके बारे में कोंकणा ने बताया फिल्म में वह बिल्कुल टैगोर नजर आते हैं. अपनी भूमिका में वह बिल्कुल उपयुक्त लगते हैं. निर्देशक सुमन घोष ने बताया कादम्बरी मेरी नायिका हैं और उनके रोल के लिए मेरे दिमाग में सिर्फ कोंकणा का ही नाम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें