बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा और एक्टर पुलकित सम्राट की शादी पिछले साल 3 नवंबर को गोवा में बहुत धूमधाम से हुई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है कि दोनों की शादी टूट गई है. शादी टूटने की वजह पुलकित के परिवारवालों को बताया जा रहा है. शादी में खुद सलमान ने रोहिरा का कन्यादान किया था.
शादी में सलमान के अलावा अरबाज खान भी शामिल हुए थे. खबरों के अनुसार रोहिरा और पुलकित शादी की सालगिरह के मौके पर भी साथ नहीं थे. पुलकित पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में अपने परिवारवालों के साथ रह रहे हैं और रोहिरा मुबंई में हैं. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार पुलकित जब शूटिंग के लिए मुबंई आये थे तो भी उन्होंने रोहिरा से मुलाकात नहीं की.
अखबार के मुताबिक रोहिरा का कहना है कि दोनों काफी समय से एकदूसरे से अलग रह रहे हैं. पुलकित ने मुझसे कहा कि वो अपने परिवारवालों की वजह से मुझसे अलग हो रहे हैं. हमारे लिए हमारा परिवार बहुत महत्व रखते हैं. उन्होंने परिवार के लिए मुझे छोड़ दिया.’
पुलकित ‘बंगीस्तान’, ‘फुकरे’, ‘जय हो’ और ‘डॉली की डोली’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल पुलकित ‘सनम रे’ की शूटिंग कर रहे हैं.