बॉलीवुड दबंग सलमान खान की इस साल एक भी फ़िल्म नहीं आई लेकिन अगले साल सलमान खान डबल धमाल मचाने वालें हैं. दरअसल जनवरी में अपनी एक फिल्म ‘जय हो’ तो रिलीज कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने अगले साल की ईद पर भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है.
सलमान खान की फिल्म ‘किक’ की शूटिंग लंदन में खत्म हो चुकी है ‘किक’ के अब सिर्फ कुछ सींस मुंबई में शूट होना बाकी हैं. सलमान के करियर में शायद ऐसा पहली बार होगा जब पूरे साल सलमान की कोई फिल्म ना आई हो.