13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी कहानी भी मैरी कॉम जैसी ही है: प्रियंका चोपड़ा

पणजी :आगामी फिल्म में पांच बार विश्व विजेता रहीं मुक्केबाज मैरी कॉम की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके जीवन का कुछ हिस्सा इस महान खिलाड़ी जैसा ही है.कल शाम को आयोजित थिंकफेस्ट में बातचीत के दौरान चोपड़ा ने कहा, ‘‘उनकी कहानी मेरी कहानी के जैसी ही है. मैं जब […]

पणजी :आगामी फिल्म में पांच बार विश्व विजेता रहीं मुक्केबाज मैरी कॉम की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके जीवन का कुछ हिस्सा इस महान खिलाड़ी जैसा ही है.कल शाम को आयोजित थिंकफेस्ट में बातचीत के दौरान चोपड़ा ने कहा, ‘‘उनकी कहानी मेरी कहानी के जैसी ही है. मैं जब इस इंडस्टरी में आई थी तो मैंने भी संघर्ष किया था और मैं भी अकेले रोई थी.

यह मूल रुप से हर उस लड़की की कहानी है, जिसका कोई सपना है.’’यह फिल्म मणिपुर के भूमिहीन किसान के घर जन्मी उस मैरी की परीक्षाओं और उनकी पीड़ाओं की कहानी है, जिसने एक मुक्केबाज के रुप में अपना एक मुकाम बनाया.

प्रियंका ने कहा कि भारत में महिला खिलाड़ियों की कहानी फिल्मों के माध्यम से कभी नहीं बताई गई. प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं असली मैरी की कहानी सुनाना चाहती हूं.’’मुक्केबाज होने के बावजूद मैरी एक आम लड़की भी है, जो अपने अपने बॉक्सिंग ग्लव्ज के नीचे अपने नाखूनों पर नाखून पॉलिश लगाती है.प्रियंका ने कहा, ‘‘उन्हें गाना, फिल्में देखना और हर वह चीज पसंद है जो किसी लड़की को पसंद होती है.’’

इस बातचीत के दौरान मैरी कॉम भी उपस्थित थीं. उन्होंने बताया कि किस तरह दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में पूर्वोत्तर की लड़कियों के साथ नेपालियों या गैर-भारतीयों की तरह व्यवहार किया जाता है.उन्होंने कहा कि मणिपुर में स्थिति भयावह हो रही है.अर्जुन पुरस्कार विजेता इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे अपने सुरक्षाकर्मियों को साथ लिए बिना बाहर जाने में डर लगता है. मेरे विभाग :पुलिस: ने मुझे सुरक्षा दे रखी है. वर्ना सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा परिवार भी सुरक्षित न होता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें