फिल्म क्रिश के खलनायक काल की तुलना लोग मोगैंबो से कर रहे हैं. काल का किरदार निभाया है अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने. फिल्म की सफलता से विवेक काफी खुश हैं. वो कहते हैं कि काल आज के जमाने किरदार है जो काफी शक्तिशाली है, बुद्धिमान है, पर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करता है. फिल्म ने अपने प्रदर्शन के शुरुआती चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
विवेक ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, कि अब मैं सातवें आसमान पर हूं. मैं बहुत खुश हूं. निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन की ‘क्रिश 3’ साल 2003 में प्रदर्शित ‘कोई. मिल गया’ का तीसरा भाग है. एक नवंबर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा ने भी अभिनय किया है.
विवेक ने कहा कि फिल्म में तीन सुपरहीरो हैं. पहला सुपरहीरो देश के पसंदीदा ऋतिक रोशन हैं. दूसरा सुपरहीरो इस कहानी को पर्दे पर उतारने वाले ऋतिक के पिता राकेश रोशन हैं और तीसरा सुपरहीरो हमारे दर्शक हैं.