14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने शाहरुख खान से की पूछताछ

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. (केआरएसपीएल) के शेयर मारीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने में कथित अनियमतता के मामले में अभिनेता शाहरुख खान से पूछताछ की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूत्रों ने यहां कहा, ‘‘हमने विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून के उल्लंघन के संदर्भ में खान के बयान कल रिकार्ड किये.” […]

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. (केआरएसपीएल) के शेयर मारीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने में कथित अनियमतता के मामले में अभिनेता शाहरुख खान से पूछताछ की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूत्रों ने यहां कहा, ‘‘हमने विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून के उल्लंघन के संदर्भ में खान के बयान कल रिकार्ड किये.” मामला 2008-09 में खान की रेड चिलीज एवं अभिनेत्री जुही चावला और उनके पति की अगुवाई वाली केआरएसपीएल के शेयर मारीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने से संबद्ध है.

जिस कंपनी को शेयर बेचा गया है, वह जुही के पति की थी. ईडी इस आरोप की जांच कर रहा है कि जय मेहता की अगुवाई वाली सी आईलैंड इनवेस्टमेंट को जो शेयर बेचे गये, उसका मूल्य बाजार मूल्य से 8 से 9 गुना कम था. इससे पहले, ईडी ने करीब 100 करोड रुपये के विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर खान से 2011 में भी पूछताछ की थी.

वर्ष 2008 में गठन के वक्त रेड चिलीज के पास केआरएसपीएल के 9,900 शेयर थे. ईडी की बाह्य एजेंसी की पिछले साल मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार केआरएसपीएल का इक्विटी शेयर जब सी आईलैंड इनवेस्टमेंट को बेचा गया, तो उस समय कंपनी का शेयर भाव 70 से 86 रुपये होना चाहिए था.

हालांकि शेयर 10 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर दिये गये. विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत सूचीबद्ध कंपनी के मामले में भारत के बाहर रहने वाले व्यक्ति को जारी शेयर की कीमत शेयर बाजार नियामक सेबी द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश के तहत निकाले गये मूल्य से कम नहीं होना चाहिए या इसका मूल्यांकन पूर्व कंट्रोलर आफ कैपिटल इश्यू (सीसीआई) के दिशानिर्देश के तहत चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा होना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि खान ने पूछताछ में सहयोग किया और शेयर हस्तांतरण के संबंध में कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें