बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर खासा उत्साहित तो हैं ही साथ ही थोड़ा डरे हुए भी हैं. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर सलमान थोड़ा घबराये हुए हैं. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
सूरज बड़जात्या अपनी फिल्मों को कम बजट में बनाते हैं लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने ज्यादा पैसे खर्च किये हैं. अब ऐसे में अगर फिल्म की कमाई को कोई फर्क पड़ता है तो सूरज को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं सूरज और सलमान काफी समय बाद एकसाथ काम कर रहे हैं.
इस फिल्म में पारिवारिक कहानी के साथ-साथ रोमांस और एक्शन का भी तड़का दर्शकों को देखने को मिलेगा. सलमान इस फिल्म में प्रेम के किरदार में नजर आयेंगे. सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है.