मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित टीवी कार्यक्रम में अपनी उम्र से 20 साल कम के दिखेंगे. बच्चन ने अपनी उम्र को कम दिखाने की प्रक्रिया को ‘हास्यप्रद’ और ‘असुविधाजनक’ बताया.
बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा कि कार्यक्रम की शूटिंग के लिए अपनी उम्र से 20 साल कम के दिखने के प्रयास हास्यप्रद हैं. उम्र में बढोत्तरी होना कितना सुविधाजनक होता है लेकिन समय को पीछे धकेलना कितना असुविधाजनक होता है. बच्चन ने इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं. कश्यप बच्चन के साथ एक कार्यक्रम के लिए काम रहे हैं.