शाहिद कपूर इस साल दिवाली में काम करने में व्यस्त रहेंगे. शाहिद पिछले कुछ वक्त से बेहद व्यस्त चल रहे हैं. जहां दिन में वे डबिंग का काम खत्म करते थे वहीं रात को वो आर-राजकुमार की शूटिंग में लगे रहते थे. हालांकि फिल्म की शूटिंग तो खत्म हो चुकी है लेकिन डबिंग का काम अभी भी बाकी है. शाहिद को अभी आर-राजकुमार का प्रोमोशन भी शुरू करना है, इसलिए वे इस साल दिवाली का ब्रेक नहीं ले पाएंगे.
शाहिद अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना पसंद करते हैं हालांकि उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है और वे खुशी-खुशी यह दिवाली अपना काम करते हुए बिताएंगे. वे शूटिंग यूनिट को भी अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं.