धर्मशाला : ‘कवि’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘पेडलर्स’ और ‘दि लंचबॉक्स’ जैसी बॉलीवुड की कुछ चर्चित फिल्मों के निर्माण दल का अहम हिस्सा रहीं गुणीत मोंगा का फिल्मों के लिए जुनून का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए एक बार अपना घर भी बेच दिया था.
अनुराग कश्यप फिल्म की मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुणीत को फिल्मों बनाने के लिए युवा फिल्मकारों के समर्थक के तौर पर जाना जाता है. यह 29 वर्षीय फिल्म निर्माता तीस साल पहले की एक घटना याद करते हुए बताती हैं कि अमित कुमार के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘मानसून शूटऑउट’ के वित्तपोषण के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया था. धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव से इतर गुणीत बताती हैं, जब अमित मेरे पास यह कहानी लेकर आये, तो मुझेयह बेहद पसंद आयी.
मुझेमिली यह अब तक सबसे बेहतरीन फिल्म थी. मैं अपने कई फिल्म निर्माता मित्रों के पास लेकर गयी, लेकिन किसी ने भी इसमें रुचि नहीं दिखायी. फिर, मैंने वही किया, जो उस वक्त जरूरी था, मैंने अपना घर बेच दिया.