आज सिनेमा घरों में छह फिल्में रिलीज हो रही है. हफ्ते रोमांटिक फिल्म `मिकी वायरस`, `इश्क एक्चुअली`, और पारिवारिक फिल्म `सुपर से ऊपर` जैसी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगी.
सबसे ज्यादा जिस फिल्म की चर्चा है वो है एली अवराम और मनीष पॉस की फिल्म मिकी वायरस. ये फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसकी एक्ट्रेस एली अवराम इस समय बिग बॉस 7 में हैं और उसके अलावा सलमान खान भी इस फिल्म को काफी प्रमोट कर रहे हैं. मिकी वायरस इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रह रही फिल्म है. मिकी वायरस के अलावा इश्क एक्चुअली, वेक अब इंडिया और अम्दवाद जंक्शन फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते अपना जादू चलाने आएंगी. हालांकि पिछले काफी समय से बड़े बैनर की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.
बॉस फिल्म जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमकि में थे ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन फिल्म को हिट फिल्मों की कटैगरी में जगह नहीं मिली. उसके पहले रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम ने तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया था.