बिग बॉस के इस सीजन में नजर आ रही एली की ख्वाहिश है कि उन्हें उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मिकी वाइरस’ के प्रीमियर के लिए एक दिन की छुट्टी दी जाये. यह एली की पहली बॉलीवुड फिल्म है.
25 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मिकी वाइरस’ के प्रोमोज देख कर यह बात जाहिर हो चुकी है कि इस फिल्म को पूरे बॉलीवुड का सपोर्ट हासिल है. और हो भी क्यों ना जिसकी प्रमोशन खुद सलमान खान करें वह फिल्म तो खास होगी ही. फिर भी बिग बॉस के घर में रह रहीं एली अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी नर्वस हैं. उनकी चाहत है कि अपनी पहली फिल्म के प्रीमियर अर्थात अपने जीवन के ऐतिहासिक क्षण को वह अपनी नजरों से देखें ना कि कैमरों की नजरों से.
स्विस एक्ट्रेस मारिया की बेटी एली, भारत में अभिनय के मद्देनजर आयी थी. ‘मिकी वाइरस’ में मनीष पॉल के साथ जहां एली मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं इस फिल्म के अन्य कलाकार मनीष चौधरी, वरु ण बडोला तथा पूजा गुप्ता है.