मुंबई: जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी ऑस्कर पुरस्कार विजेता अदाकारा मेरिल स्टरीप के साथ एक हॉलीवुड फिल्म में काम कर सकती हैं.श्रीदेवी हॉलीवुड के अभिनेता-निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ट की बेटी एमी रेडफोर्ड की फिल्म में अभिनय कर सकती हैं. इस फिल्म का संभावित नाम ‘काउब्वॉय एंड इंडियन’ होगा.
‘इंग्लिश विंग्लिश’ से पिछले वर्ष सिल्वर स्क्रीन पर सफल वापसी करने वाली श्रीदेवी ने कहा, ‘‘अभी इस बारे में बात चल रही है. हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं.’’ ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि श्रीदेवी ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ में काम करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि इसमें उन्हें नकारात्मक भूमिका निभानी थी. जब श्रीदेवी ने इस बारे में पूछा गया तो वह इस संबंध में बात नहीं करना चाहती थीं. उनके पति बोनी कपूर ने कहा, ‘‘हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.’’