खटीमा: दिमागी बुखार जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नेपाल की निर्धन परिवार की बच्ची के इलाज का सारा खर्च उठाने वाले फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की दरियादिली आजकल नेपाली मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. पश्चिमी नेपाल के अति दुर्गम और पिछड़े जिले के बड़ई गांव की 12 वर्षीया लीला का उत्तराखंड में सीमांत क्षेत्र खटीमा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसका सारा व्यय शेट्टी उठा रहे हैं.
बच्ची के पिता कृष्ण, अभिनेता सुनील शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर कुछ ही दिनों पूर्व चौकीदार की नौकरी पर नियुक्त हुआ है और दिमागी बुखार जैसी गंभीर एवं खर्चीली बीमारी के इलाज का खर्चा वहन करने की स्थिति में नहीं था.पिछले दिनों निर्धन परिवार की बच्ची के इलाज का खर्च फिल्म अभिनेता द्वारा उठाये जाने की खबर भारतीय मीडिया में छपने के बाद नेपाली मीडिया भी इस बालीवुड अभिनेता की सदाश्यता से गदगद है.
प्रमुख नेपाली रेडियो दिनेश एफएम, महाकाली एफएम, शुल्का फाटा एफएम, नया नेपाल एफएम तथा अन्नपूर्णा पोस्ट, हिमालयन टाइम्स, सुदूर पश्चिम नेपाल अभियान, नेपाल सत्र, सुदूर नेपाल पोस्ट आदि तमाम अखबारों सहित इंटरनेट न्यूज पोर्टलों पर अभिनेता की दरियादिली सुर्खियां बनी हुई है. नेपाली मीडिया ने शेट्टी को साधुवाद देते हुए उन्हें फिल्मी पर्दे के साथ निजी जिंदगी का भी हीरो करार दिया है और उनकी दीर्घायु की कामना की है.
अभिनेता ने अपने पारिवारिक मित्र फ्रंटलाइन बिजनेस कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय सिन्हा को बच्ची के इलाज का खर्च पहुंचाने तथा उसके इलाज की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी है.सिन्हा के अनुसार, सुनील इन दिनों शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इसके बावजूद बच्ची के स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित हैं तथा बीच-बीच में बच्ची का हालचाल पूछते रहते हैं.
अभिनेता के एक पारिवारिक चिकित्सक ने भी इलाज कर रहे डा. व्यास से फोन पर बच्ची की सेहत के बारे में पूछताछ की है और उस पर कड़ी नजर रखने को कहा है.सिन्हा ने बताया कि हमने अभी तक अस्पताल में 35 हजार जमा करा दिये हैं तथा बच्ची के परिजनों को भी 15 हजार रुपये दे दिये हैं और जरुरत पड़ने पर और भुगतान भी किया जायेगा.बच्ची की सेहत में सुधार आने से उसके परिजनों के साथ ही अभिनेता भी काफी प्रसन्न हैं.