मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म भूतनाथ के सीक्वल के लिए शूटिंग शुरु कर दी है. बिग बी ने ट्वीट किया, ‘‘ एक और नई फिल्म ‘भूतनाथ 2’ शुरु हुई और जैसा कि मेरे मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत कहते हैं ‘एक और मीटर डाउन हो गया. ’
अमिताभ ने कहा, ‘‘ अब ‘भूतनाथ 2’ के लिए लुक टेस्ट है जिसकी शूटिंग कल शुरु होगी. नई परियोजना के पहले दिन बहुत डर लगता है.’’2008 में रिलीज हुई भूतनाथ में अमिताभ ने भूत की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जूही चावला, शाहरख खान, अमन सिद्दिकी, प्रियांशु चटर्जी और राजपाल यादव ने भी अभिनय किया था.