नयी दिल्ली: "बैचलरेट इंडिया" के प्रमोशन के दौरान आज एक बार फिर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने मोदी को देश का सबसे एलिजिबल बैचलर बताया है. मल्लिका ने कहा कि मोदी सबसे एलिजिबल बैचलर हैंवेकाफी स्मार्ट हैं.
मोदीकाहुक्म सिर आंखों परवे जो बोलेंगे मैं करूंगी. उन्होंने मोदी से तोहफेके रूप में उनके कार्यक्रम के दौरान शेव कराकर आने की बात कही. जब उनसे राहुल गांधी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी में कोई दिलचस्पी नहीं है.
गौरतलब है कि मल्लिका का शो ‘मेरे ख्यालों की मल्लिका’ बैचलरेट इंडिया लाइफ ओके पर शुरू होने जा रहा है. यह कार्यक्रम सात अक्टूबर से लाइफ ओके पर आएगा और इसकी मेजबानी अभिनेता रोहित रॉय करेंगे. इस शो के माध्यम से अभिनेत्री अपने जीवनसाथी की खोज करेंगी. इसमें 30 युवक उनको लुभाने का प्रयास करेंगे.