मुंबई : 2012 की सुपरहिट फिल्म ओ माय गॉड के सीक्वल ओ माय गॉड 2 में नरेंद्र मोदी की भूमिका में परेश रावल दिखने वाले हैं. फिल्म के पहले भाग में भगवान और अंधविश्वास की कहानी को दिखाया गया था. फिल्म के सीक्वल में राजनेताओं के बारे में कहानी को दर्शाया जाएगा.
फिलहाल गुजरात आए पटेल फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर रहे हैं. मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि नरेंद्र मोदी के किरदार के लिए रावल पहली पसंद थे. परेश रावल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मैं मोदी की भूमिका को इमानदारी से निभा पाऊंगा