चेन्नई : रसोई उपकरण कंपनी टीटीके प्रेस्टीज ने बालीवुड के पति-पत्नी की जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को अपना ब्रांड अम्बैसडर बनाया है. टीटीके प्रेस्टीज 2,500 करोड़ रपये के टीटीके समूह की इकाई है.
कंपनी इस सेलिब्रिटी जोड़ी के साथ अपने प्रचार अभियान की मशहूर लाइन ‘जो बीवी से करे प्यार, वो प्रेस्टीज से कैसे करने इनकार’ फिर से इन नए विज्ञापन अभियान में शामिल करने जा रही है. इस प्रचार अभियान का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे. काफी अरसे बाद यह जोड़ी एक साथ दिखाई देगी.