बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना है कि वह फिल्मों में महिलओं के अंग प्रदर्शन के नहीं बल्कि उनके शोषण किए जाने के खिलाफ है.आमतौर पर अपनी फिल्मों में कम मेकअप में साधारण-सी दिखने वाली एक सामान्य लडकी के रूप में अपनी नायिकाओं को पेश करने वाले मेहरा कहते हैं कि भले ही आज अश्लील आइटम गानों का चलन हो लेकिन मैं इसमें कोई कला नहीं देखता हूं और न मैं अपनी किसी फिल्म में ऎसे गानों को शामिल करना पसंद करूंगा.
दर्शकों एवं समाज को गुदगुदाने के लिए. फिल्मकार और कलाकार समाज का एक अंग हैं. उन्हें विषयाश्रित बनाने की कोई वजह नहीं है. मेरे ख्याल से इसके पीछे सिर्फ ग्लैमर की लालसा होती है. इनको हतोत्साहित किया जाना चाहिए.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘जो चल रहा है सिनेमा उसी को दिखाता है. लेकिन मैं कहूंगा कि सही ढंग से नहीं दिखाता. इसलिए अब दर्शकों को इसके विरुद्ध एक कदम आगे आना चाहिए.