बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का आज 33 वां जन्मदिन है. सैफ अली खान की बीवी करीना का शादी के बाद यह पहला जन्मदिन है. जानकारी के अनुसार सैफ अली खान अपनी ‘बेगम‘ के लिए लंदन में बर्थडे पार्टी आयोजित कर रहे हैं, जिसमें इनके करीबी दोस्त शिरकत करेंगे.
लाजिमी है कि सैफ यानी छोटे नवाब ने कुछ ना कुछ तो स्पेशल इंतजाम किया होगा करीना के जन्मदिन को लेकर. करीना कपूर खुद भी अपने इस जन्मदिन को लेकर काफी पहले से उत्साहित थीं क्योंकि करीना कपूर को सरप्राइज गिफ्ट्स काफी पसंद हैं.