इस दशहरे में अक्षय कुमार स्टारर बॉस रिलीज होने जा रही है. एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉस में अक्षय की इंट्री को लेकर खासी चर्चा है. अक्षय ने कहा, मैं एक हरियाणवी किरदार निभा रहा हूं. मेरे विचार से अब तक किसी भी अभिनेता ने हरियाणवी किरदार नहीं निभाया है. मुझे इस किरदार को निभाने में काफी मजा आ रहा है.
उन्होंने कहा, यह एक पिता और पुत्र के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है, जो बेहद आत्मीय रिश्ता होता है. अक्षय ने ये बातें टीवी नृत्य रिएलिटी शो "डीआईडी डांस का टशन" में कहीं, शो की जज गीता कपूर के साथ मिथुन चक्रवर्ती भी शो में मौजूद थे.
अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित मिथुन ने कहा, मुझे इस फिल्म में काम करके ब़डा मजा आया. जैसा कि अक्षय ने कहा, हम दोनों में काफी बनती है. इससे पहले अक्षय और मिथुन ने फिल्म "खिलाडी 786" में साथ में काम किया है. एंथनी डिसूजा निर्देशित "बॉस" में शिव पंडित, अदिति राव हैदरी, रोनित रॉय, जॉनी लीवर और डैनी डेंजोगपा ने भी काम किया है. यह फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है.