शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के गीत तू मेरे अगल बगल है में शाहिद के डांस को देखकर रवीना टंडन को गोविंदा की याद आती है.
रवीना ने अपने सिने करियर में गोविंदा के साथ दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि राज कुमार संतोषी की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में तू मेरे अगल बगल है, बहुत जबरदस्त गाना है. यह गाना मुझे गोविंदा की याद दिलाता है. कुछ समय से कोई गाना मुझे पसंद नहीं आता था, लेकिन यह गाना डांस करने के लिये अच्छा है.