अग्निपथ की कामयाबी के बाद निर्माताकरणमल्होत्रा ऋतिक रौशन को लेकर अपनी अगली फिल्म शुद्धी बनाने जा रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ करीना कपूर को कास्ट किए जाने की बात चल रही है. इससे पहले ऋतिक और करीना यादें, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूं में साथ नजर आ चुकें हैं. करीना ने ऋतिक की तारिफ के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं.
बॉलीवुड के सूत्रों के अनुसार करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में साफ तौर पर तो नहीं लेकिन संकेतों में कहा है कि उन्हें रितिक रोशन एक अभिनेता के रूप में सबसे ज्यादा पसंद हैं और वो उनके साथ फिल्में करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
करीना का कहना है, ‘मैं शुद्धी को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. हम दोनों काफी लंबे वक्त के बाद साथ काम करेंगे. वह बहुत ही अच्छे एक्टर हैं बल्कि वह इंडिया के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. हम इस मूवी की शूटिंग जनवरी 2014 में शुरू करेंगे.’