फिल्म पा में अभिनेता अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने के बाद अब अभिनेत्री विद्या बालन उनकी बेटी की भूमिका में नजर आएंगी. अपनी हालिया सफल फिल्म मद्रास कैफे के बाद निर्देशक शूजीत सरकार अपनी अगली फिल्म में अमिताभ और विद्या को लेकर बनाने की योजना में हैं.अमिताभ इसके पहलेशूजीत सरकार की फिल्म शू बाइट में काम कर चुके हैं. हालांकि यह फिल्म किसी कारण से अबतक प्रदर्शित नहीं हो सकी है.
यह फिल्म पिता-पुत्री के संबंध पर आधारित होगी. अमिताभ इस फिल्म में पिता जबकि विद्या उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.