लंदन: फिल्म निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज को पेरिस में भारतीय लोककथा पर आधारित ओपरा का निर्देशन करने के लिए चुना गया है. संगीतकार जॉन एडम्स द्वारा कम्पोज किया गया ‘ए फ्लावरिंग टरी’ ए. के. रामानुजन की कहानी पर आधारित है. इसे मई 2014 से पेरिस में दिखाया जाएगा.
भारद्वाज ने कल कहा, ‘‘मैं इस इसी चुनौती को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पेरिस के बाद ओपरा के साथ पूरी दुनिया की यात्र करने की योजना है.’’ पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘मटरु की बिजली का मंडोला’ को संगीत नाट्य में रुपांतरित करने की योजना भी है. इसपर अगले वर्ष से काम किया जाएगा.
साउथ एशिया सिनेमा फाउंडेशन की ओर से एक्सेलेंस इन सिनेमा पुरस्कार लेने लंदन पहुंचे निर्देशक ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी अगली फिल्म शेक्सपीयर के ‘हेल्मेट’ पर आधारित होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग इसी वर्ष नवंबर में शुरु होगी और उसे शेक्सपीयर की 450वीं जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 में रिलीज किया जाएगा.